Ajit Jogi Statue Theft: अनावरण से तीन दिन पहले ही चोरी हो गई पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा! मची अफरातफरी, मिली ऐसी हालत में

Ajit Jogi Statue Theft: अनावरण से तीन दिन पहले ही चोरी हो गई पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा! मची अफरातफरी, मिली ऐसी हालत में

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा रहस्यमयी ढंग से चोरी होने के मामले को लेकर हड़कंप मच गया है। प्रतिमा चोरी होने के बाद अब जोगी समर्थक उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गौरेला नगर पालिका के वार्ड 10 में ज्योतिपुर तिराहे में अजीत जोगी की प्रतिमा 3 दिन पहले लगाई गई थी और आगामी 29 मई को अजीत जोगी की पुण्य तिथि पर उसका अनावरण भी होना था, लेकिन इससे पहले रात सवा 2 बजे लगभग गायब मूर्ति गायब हो गई।

Ajit Jogi Statue Theft मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम जोगी की प्रतिमा की चोरी होने के बाद माहौल गरमा गया और लोग विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच किसी ने आकर सूचना दी कि नगर पालिका गौरेला परिषद के कैंपस में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचे जोगी समर्थकों ने पाया कि फेंकी गई प्रतिमा का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं, मौके पर गौरेला एसडीएम ऋचा चंद्राकर, एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे तो जोगी समर्थक उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। एसडीएम ऋचा चंद्राकर ने कहा कि प्रतिमा यहां मिली है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें क्रेन से मूर्ति ले जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।

वहीं गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि मामले में एफआईआर की जा रही। इस मामले में अजीत जोगी की प्रतिमा के साथ यह हस्र करने जाने को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है और लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं। बता दें कि तीन दिन पहले जब यह प्रतिमा रातों-रात अचानक लगाई गई थी तब नगर पालिका गोरिल्ला के सीएमओ नारायण साहू ने इस पर एतराज जताया था और ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को उक्त मूर्ति को 24 घंटे के भीतर ही हटाने के निर्देश दिए थे।


Related Articles