Rahul Gandhi Meeting in Delhi: राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस के OBC नेताओं की बैठक.. पूर्व CM समेत कई विधायक दिल्ली रवाना, जातिगत जनगणना पर करेंगे चर्चा

Rahul Gandhi Meeting in Delhi: राहुल गांधी लेंगे कांग्रेस के OBC नेताओं की बैठक.. पूर्व CM समेत कई विधायक दिल्ली रवाना, जातिगत जनगणना पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वे कांग्रेस के ओबीसी विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक देश की राजधानी में कांग्रेस सासंद और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी की अगुवाई में होगी।

दिल्ली रवाना होने के पहले एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, जब राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की तब पूरे देश में इसे लेकर एक वातावरण बना। उन्होंने कहा कि, इससे निश्चित ही आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्तर पर बड़ा बदलाव आयेगा। कैबिनेट द्वारा लिए गए इस फैसले में काफी समय और राशि लगेगी लेकिन भारत सरकार इसके लिए अब तक आगे नहीं बढ़ी है। इसी संदर्भ में पिछड़े वर्ग के पूरे देशभर के नेता जुट रहे है और इस पर और अनेक विषयों पर चर्चा के जायेगी। आपको बता दें, इस बैठक में छत्तीसगढ़ के ओबीसी विभाग से जुड़े कुंवर सिंह निषाद, रामकुमार यादव और संदीप साहू के साथ कुछ अन्य कांग्रेस विधायक भी दिल्ली रवाना हुए।


Related Articles