सुकमा मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली सन्नू ढेर, हथियारों का जखीरा लेकर लौटे जवान

सुकमा मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली सन्नू ढेर, हथियारों का जखीरा लेकर लौटे जवान

Naxalite Sannu killed in Sukma Encounter : सुकमा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ 48 घंटे तक चले एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस अभियान में दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनकी पहचान साउथ सब जोनल ब्यूरो की डिप्टी कमांडर माड़वी माडा और साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी के एरिया कमेटी मेंबर संदेश उर्फ सन्नू के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ पेसलपाड़ और तुमरेल के घने जंगलों में हुई, और सर्च ऑपरेशन के दौरान खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले, जिससे अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई जा रही है।


Related Articles