भोपालः MP High Court Bharti 2025: मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में इन दिनों कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 13 मई से स्टार्ट हो गई, जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 जून तक जारी रहेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल माध्यम से MPHC की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर भरा जा सकता है।
हाईकोर्ट की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां चतुर्थ श्रेणी (कॉन्टिजेंसी पेड) के 69 पद, वाहन चालक के 8 पद और लिफ्टमैन के 1 पद पर भर्ती निकली है। चतुर्थ श्रेणी (कॉन्टिजेंसी पेड) पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। वहीं लिफ्टमैन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद उम्मीदवारों के पास वायरमैन लाइसेंस भी होना चाहिए। वाहन चालक पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।
एप्लीकेशन फीस
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपये तय किया गया है।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें:
- सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
- इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।