Karnataka New DGP Name: डॉ. एमए सलीम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस राज्य के नए डीजीपी के रूप में हुए नियुक्ति

Karnataka New DGP Name: डॉ. एमए सलीम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस राज्य के नए डीजीपी के रूप में हुए नियुक्ति

IPS Dr. MA Salim becomes DGP of Karnataka: बेंगलुरु: वरिष्ठ भापुसे अधिकारी डॉ एमए सलीम को कर्नाटक का प्रभारीमहानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (डीजीऔर आईजीपी) नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने बुधवार को यह आदेश जारी किया।

खाली था डीजीपी का पद
बता दें कि, पूर्व डीजीपी आलोक मोहन के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली था। उनकी सेवा 21 मई तक बढ़ा दी गई थी। कर्नाटक कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एम ए सलीम बेंगलुरु के चिक्काबनवारा के रहने वाले हैं। आलोक मोहन ने 22 मई , 2023 को डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया था, शुरुआत में वे कार्यवाहक पद पर तैनात थे।

तीन नामों का पैनल तैयार
फिलहाल डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में थे। इनमें प्रशांत कुमार ठाकुर (डीजीपी, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज), डॉ. एमए सलीम (डीजीपी, सीआईडी) और के रामचंद्र राव। हालांकि, सोने की तस्करी के मामले में कथित संलिप्तता के कारण सरकार ने राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया था। जिससे ठाकुर और सलीम के बीच विकल्प सीमित हो गया । हालांकि बिहार के 1992 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार ठाकुर सलीम से वरिष्ठ हैं, लेकिन राज्य सरकार ने सलीम को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, डीजीपी को कम से कम दो साल का कार्यकाल पूरा करना होगा।


Related Articles