खरोरा: Kharora Woman Murder Case: रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। वार्ड क्रमांक 13 में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का खून से लथपथ शव उसके ही घर के पास मिला है सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे महिला का पड़ोसी हो सकता है जिससे उसका विवाद हुआ था। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार मृतका का अपने पड़ोसी से दोपहर के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी के कुछ घंटों बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई। जब मोहल्ले के लोगों ने महिला को खून से सना हुआ पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।