Pakistani Spy Arrested in Gujrat: गुजरात में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, 40 हजार रुपये के बदले भेजता था देश की संवेदनशील जानकारी

Pakistani Spy Arrested in Gujrat: गुजरात में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, 40 हजार रुपये के बदले भेजता था देश की संवेदनशील जानकारी

Pakistani Spy Arrested in Gujrat: कच्छ: केंद्र सरकार के सख्त निर्देशों के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों की पहचान और जांच का काम तेजी से चल रहा है। खासतौर पर उन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की खोजबीन की जा रही है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत कई दुसरे राज्यों में ऐसे लोगों की पहचान की है जो भारत के खिलाफ साजिश रचते हुए पाकिस्तान को सनेवदनशील सूचनाएं प्रेषित करते थे। इसी कड़ी में हरियाणा से व्लॉगर और यू ट्यूबर ज्योति को मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था।

बहरहाल ताजा जानकारी गुजरात के कच्छ से सामने आ रही है। यहाँ पुलिस ने एक युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम सहदेवसिंह दीपूभा गोहिल है और वह माता-ना-माध प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य कर्मचारी है। उस पर आरोप है कि उसने सीमा सुरक्षा बल और भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील तस्वीरों और वीडियो को एक ऑपरेटिव को भेजा था जिसे वह “अदिति भारद्वाज” के नाम से जानता था।

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान गोहिल ने स्वीकार किया कि वह जुलाई 2023 से व्हाट्सप्प के जरिए अदिति भारद्वाज नाम की एक पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था। उन्होंने कहा, “गोहिल ने कहा कि महिला एजेंट के कहने पर वह BSF चौकियों, भारतीय नौसेना कार्यालयों और गुजरात में संवेदनशील भारत-पाकिस्तान तटीय सीमा के पास चल रही निर्माण गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध करा रहा था।” एक अधिकारी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया, जिसने पाकिस्तानी एजेंट के साथ व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्ड और वर्गीकृत जानकारी वाली मल्टीमीडिया फाइलों की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारियों ने खुलासा किया कि गोहिल पाकिस्तान के लिए जासूसी के काम में लगा हुआ था, और जानकारी से पता चला कि क्लासिफाइड डेटा देने के एक मामले के लिए उसे 40,000 रुपए तक की पेमेंट मिलती थी।

गुजरात ATS की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण और गोहिल के कबूलनामे समेत जुटाए साक्ष्यों के आधार पर, ATS गुजरात ने BSF और भारतीय नौसेना से जुड़े क्लासिफाइड राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी को अवैध रूप से हासिल करने और शेयर करने के लिए उसके और पाकिस्तानी महिला एजेंट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की है।”


Related Articles