चित्रकोट। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एक हाथ में देशी मुर्गा और दूसरे हाथ में दारू की बोतल लेकर लोहंडीगुड़ा के SDM नीतीश वर्मा के पास पहुंचे हैं। इसके अलावा एक अन्य कांग्रेस नेता अपने साथ बकरा लेकर पहुंचा।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वीआईपी प्रवास के दौरान लोहंडीगुड़ा के SDM नीतीश वर्मा आसपास के सरपंचों और ग्राम समितियों पर मुर्गा, बकरा और दारू का इंतजाम करने के लिए दबाव डालते है और इंतजाम नहीं करने पर पुलिस में गंभीर धाराओं के साथ FIR दर्ज कराने का धमकी देते है।