रायपुर: बुधवार को नारायणपुर-बीजापुर बॉर्डर में हुए मुठभेड़ में मारे गए सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज ने चार दशकों से अधिक समय तक नक्सली हिंसा को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। सुरक्षाकर्मियों और जनप्रतिनिधियों पर 200 से अधिक हमले में नक्सलियों का ढेर महासचिव केशव राव शामिल था। यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मीडिया को दी है।
उन्होए बताया कि, “मुठभेड़ में मारा गया सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज पिछले 40-45 वर्षों से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। वह 200 से अधिक नक्सली गतिविधियों में शामिल था।”
आंध्र के श्रीकाकुलम का रहने वाला था केशव राव
Nambala Keshav Rao Full Information in Hindi: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का रहने वाला बी.टेक स्नातक केशव राव उर्फ़ बसवराज माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत था। बाद में उन्हें प्रतिबंधित संगठन के महासचिव के पद पर पदोन्नत किया गया था।
आईजी सुंदरराज ने यह भी बताया कि, “पिछले दो-तीन सालों में वह सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था। सुरक्षा बलों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ कई हमलों में साजिश और योजना बनाने में उसकी सक्रिय भूमिका थी”