जम्मू : Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। कहा जा रहा है कि चार आतंकवादियों को इलाके में घेर लिया गया है।
Jammu Kashmir Encounter: व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।’’ उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। व्हाइट नाइट कोर ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारा एक बहादुर जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और सर्वोत्तम चिकित्सा उपचारों के बावजूद उसकी मौत हो गई।’ इसने कहा है कि अभियान अभी जारी है।
इस ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया
रिपोर्ट के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। इस ऑपरेशन को सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया है। इसके साथ ही संयुक्त बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स और समर्थकों के खिलाफ आक्रामक अभियान तेज कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान 22 अप्रैल के बाद और तेज हो गए, जब लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। पाकिस्तान ने जवाब में जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर नागरिक सुविधाओं को निशाना बनाकर भारी मोर्टार गोलाबारी की। पाकिस्तानी गोलाबारी में कुल 200 घर और दुकानें नष्ट हो गईं, जबकि सैंकड़ों सीमावर्ती निवासियों को अपने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।