मध्यप्रदेश। शहडोल जिले में हाथियों के हमले से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के उत्तर वन मंडल के गोदावल वन परिक्षेत्र के सनौसी बीट की है। यहां तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। हाथियों के हमले से हुई मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सनौसी हुए डोडा जंगल में सोमवार को यह घटना हुई है। हाथियों के हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हाथियों का यह झुंड बांधवगढ़ रिजर्व की ओर से आया था।
हाथियों के झुण्ड के हमले में मरने वालों में उमेश कोल नाम का ग्रामीण भी शामिल है। जब उसकी पत्नी और वो तेंदूपत्ता इकठ्ठा करने जा रहे थे तभी हाथियों का झुण्ड सामने आ गया। उमेश को बचने का मौका नहीं मिला जबकि उमेश की पत्नी ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हाथियों के झुण्ड के द्वारा कुचले जाने के कारण उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। हाथियों का यह झुंड बांधवगढ़ से संजय गांधी टाइगर रिजर्व की ओर बढ़ गया है।
मरने वालों में दूसरी एक महिला है। वह भी हाथियों के झुण्ड के सामने अचानक आ गई और झुण्ड ने उस कुचल दिया। SDO ने बताया है कि, मृतकों को 50 – 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने कहा – “शहडोल जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथियों के हमले में तीन ग्रामीणों की मृत्यु का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। हाथियों के हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को हादसे की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। प्रत्येक मृतक के वैध आश्रित परिजन को ₹25-25 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। तीनों दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं हैं। दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”