CG News: रायगढ़ की श्रद्धा का CCRT में चयन, कथक की उच्च शिक्षा के लिए जाएंगी दिल्ली, परिजनों में उत्साह

CG News: रायगढ़ की श्रद्धा का CCRT में चयन, कथक की उच्च शिक्षा के लिए जाएंगी दिल्ली, परिजनों में उत्साह

रायगढ़ के श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्र कु. श्रद्धा रितुपर्णा स्वाइन का चयन भारत सरकार के उच्च एवं पारंपरिक शिक्षा के लिए संस्कृत स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र के लिए हुआ है।

बता दें कि इस केंद्र में प्रवेश के लिए एक परीक्षा होती है, जो काफी प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा मानी जाती है। श्रद्धा ने यह परीक्षा द्वितीय अवसर में ही पास कर ली। ऐसे में श्रद्धा ने अपनी कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। श्रद्धा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

उल्लेखनीय है कि श्रद्धा संगीत महाविद्यालय की पंचम कक्षा की छात्रा है। उन्होंने अपनी सफलता पर कहा कि उनकी कक्षा में अनेक छात्र है, किंतु अपने‌ गुरु श्री शरद वैष्णव द्वारा मुझे चुना जाना और इस परीक्षा की यथा योग्य तैयारी कराना एवं अंतिम लक्ष्य तक पहुंचने के प्रेरणा करना सौभाग्य की बात है।

कई जगहों पर दे चुकी हैं प्रस्तुति

श्रद्धा रायगढ़ शुरू से ही कत्थक से जुड़ी रही है उन्होंने शासकीय समारोह सहित बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, पुणे, कटक, दुर्ग, भोपाल, शिमला, आगरा के प्रतिष्ठित समारोह में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं उन्होंने अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

श्रद्धा ने भारत सरकार से की यह मांग

श्रद्धा ने छत्तीसगढ़ और भारत सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ का कोटा भारत सरकार के प्रशिक्षण केंद्र में बढ़ाया जाए, ताकि इस क्षेत्र के और प्रतिभावान शिक्षार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही इसकी प्रक्रिया को भी आसान करने का अनुरोध किया है।


Related Articles