Kawardha Latest News: फसल ढकने गए थे पति-पत्नी, आसमानी आफत ने ले ली जान, छत्तीसगढ़ के इस जिले की घटना

Kawardha Latest News: फसल ढकने गए थे पति-पत्नी, आसमानी आफत ने ले ली जान, छत्तीसगढ़ के इस जिले की घटना

कवर्धा: जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र के  सिंगारपुर गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम गणेश पटेल (लगभग 40) और उनकी पत्नी मीरा पटेल (लगभग 36) बताया गया है।

इस बारें में उनके परिजनों ने बताया है कि, दोनों अपने खेत में रखी प्याज की फसल को बारिश से बचाने के लिए ढक रहे थे। तभी तेज गरज-चमक के बीच बिजली सीधे उन पर गिरी। वही मौत की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस व राजस्व अमला पहुंचे और पंचनामे के बाद शवों को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। दो-दो मौत की घटना से पूरे गांव में शोक है।

गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी-बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम के समय खुले खेत-मैदान में न रहें और तुरंत सुरक्षित स्थान तलाशें।


Related Articles