KL Rahul Century: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल का बल्ला गुजरात के खिलाफ जमकर बोला। ओपनिंग करते हुए राहुल ने सिर्फ 60 गेंदों में शतक ठोका और कुल 112 रन बनाकर दिल्ली को मज़बूत शुरुआत दिलाई। उनकी इस तूफानी पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। राहुल की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के सामने 200 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।
पुराने तेवर में लौटे राहुल
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ते ही केएल राहुल के तेवर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। पहले वह संयमित तरीके से रन बनाते थे। अब वह आक्रामक रुख अपनाकर गेंदबाजों पर हमला बोल रहे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राहुल ने अपनी पुरानी फॉर्म और रफ्तार का शानदार संयोजन दिखाया। उन्होंने महज 60 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। खास बात यह है कि यह तीन साल बाद आईपीएल में उनका पहला शतक है, जिसने न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।
दिल्ली में खेली यादगार पारी
रविवार 18 मई की शाम अरुण जेटली स्टेडियम में केएल राहुल की क्लास और धैर्य का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला। भले ही उनकी बैटिंग पोजिशन में फिर से बदलाव किया गया, लेकिन इसका उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। राहुल ने न सिर्फ पारी की शुरुआत की, बल्कि आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे।
इस दौरान उन्होंने बेहद सधी हुई लेकिन धारदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। वहीं उनकी टीम के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। राहुल की ये इनिंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए संजीवनी साबित हुई।
-No drama
— Rohan💫 (@rohann__45) May 18, 2025
-No unnecessary agression
-No Showoff
-No shouting
-No love for personal milestone
Just fearless cricket, that's KL Rahul for you.
#DCvsGT
pic.twitter.com/VxsMzjFraV
दाएं हाथ के पहले शतकवीर बने केएल राहुल
आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ बाएं हाथ के बल्लेबाज ही शतक बना पाए थे, लेकिन केएल राहुल ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे राहुल ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार तरीके से पारी को गति दी। उन्होंने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर पारी के 19वें ओवर में अपना 5वां आईपीएल शतक भी जड़ दिया। राहुल ने 60वीं गेंद पर चौका लगाकर ये मुकाम हासिल किया। उनकी इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
तीन साल बाद शतक
केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 65 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए आईपीएल में तीन साल बाद शतक जड़ा। उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पिछली बार राहुल ने साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शतक लगाया था। यह उनके आईपीएल करियर का 5वां शतक है।
खास बात यह रही कि राहुल ने ये शतक शुभमन गिल की टीम के खिलाफ जड़ा। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में गिल (4 शतक) को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर आ गए। राहुल से आगे अब सिर्फ विराट कोहली (8), जॉस बटलर (7) और क्रिस गेल (6) हैं।