RR vs PBKS Highlights: आईपीएल 2025 के एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 209 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। टीम की जीत में नेहाल वाढेरा की 70 रन की विस्फोटक पारी और हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई।
