Thug Life Trailer: साउथ के सुपरस्टार कमल हासन एक बार फिर दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर 17 मई को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, क्योंकि फिल्म में कमल हासन जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे है वो भी 70 साल की उम्र में!
क्या है ट्रेलर में?
मनिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर की शुरुआत कमल हासन के एक दमदार डायलॉग से होती है। वे एक बच्चे से कहते है, “जान तूने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से बाहर निकाल लाया है मुझे।” इसके बाद वे बच्चे से वादा करते है कि अब से हम दोनों आखिरी तक साथ रहेंगे। फिर कहानी में नया मोड़ आता है, वही बच्चा अब बड़ा हो चुका है और उसका नाम अमर है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कमल हासन और अमर के बीच का रिश्ता ही फिल्म की असली कहानी है, जो आगे चलकर एक बड़ा बदलाव लेकर आता है।
दमदार एक्शन और इमोशन्स
2 मिनट के ट्रेलर में इमोशन्स, ड्रामा और भरपूर एक्शन देखने को मिलता है। कमल हासन के एक्शन सीन देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वो 70 साल के है। उन्होंने अपनी फिटनेस और एक्टिंग से एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
फिल्म की स्टार कास्ट
‘ठग लाइफ’ में कमल हासन के साथ कई जाने-माने कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में तृषा कृष्णन, सिलाम्बरासन, नस्सर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर और अली फजल जैसे एक्टर्स ने काम किया है। फिल्म का म्यूजिक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने दिया है, जिससे गानों को लेकर भी दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है।
फिल्म कब होगी रिलीज?
‘ठग लाइफ’ फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है, अब देखना ये होगा कि बड़े पर्दे पर ये फिल्म कितना धमाल मचाती है।