कान्स फेस्टिवल में जैकलीन का जलवा: रेड गाउन और डायमंड नेकलेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, फोटो वायरल

कान्स फेस्टिवल में जैकलीन का जलवा: रेड गाउन और डायमंड नेकलेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस, फोटो वायरल

Jacqueline Fernandez Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज का फैशन स्टाइल सुर्खियों में बना हुआ है। फ्रेंच रिवेरा की शाम को जैकलीन ने और भी रौशन कर दिया जब वो एक साट‍िन रेड गाउन में रेड कार्पेट पर उतरी।

उनके इस गाउन में यू नेकलाइन, कोर्सेटेड बोडिस, बैक पर टाई डिटेलिंग, फिशटेल स्कर्ट और फ्लेयर हेम जैसे कई एलिगेंट एलिमेंट्स थे, जिसने उनके लुक को और खुबसूरत बना दिया। जैकलीन ने अपने इस रेड गाउन क्‍लास‍िक लुक को ब्लाइंडिंग डायमंड जूलरी के साथ पूरा किया।

इस लुक को जैकलीन ने मैचिंग रेड ड्रेप से और भी खास बना दिया। लेकिन उनके लुक की हाईलाइट थी उनकी डायमंड जूलरी। उन्होंने एक एमेरल्ड-कट डायमंड पेंडेंट के साथ शानदार नेकलेस, टियर-ड्रॉप डायमंड इयररिंग्स और एक रिंग पहनी थी। ओल्ड हॉलीवुड ग्लैमर को अपनाते हुए, जैकलीन ने अपने बालो को साइड-पार्टेड में स्टाइल किया।

मेकअप की बात करें तो उन्होंने म्यूटेड पिंक आई शैडो, विंग्ड आईलाइनर, ब्लश, मस्कारा, ग्लोइंग हाइलाइटर और बोल्ड रेड लिप्स के साथ क्लासिक ग्लैम लुक को चुना।

रेड कार्पेट के अलावा जैकलीन पहले 2 बार आइवरी गोल्‍डन लुक्स में जलवा बिखेरने चुकी है। उनका लुक ‘वुमन इन सिनेमा’ पैनल डिस्कशन के दौरान भी उतना ही खूबसूरत रहा। उन्होंने आइवरी कलर की सिंपल शर्ट ड्रेस पहनी जिसमें कॉलर्ड नेकलाइन और फ्रंट बटन क्लोजर था। इस आउटफिट को उन्होंने सिल्वर ज्वेल्ड बॉडी एसेसरी से स्टाइल किया, जिसमें चेन डिटेलिंग, मेटल टासल्स थे, जिससे ये इस सिंपल लुक बोल्ड टच मिला।

इसके अलावा जैकलीन का तीसरा लुक भी खूब चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने सफेद शर्ट, स्ट्रेट-फिट पैंट्स और एक गिल्डेड कोर्सेट पहना था। इस कोर्सेट में चमकदार आभूषण और प्लंजिंग नेकलाइन थी, जो उनके पूरे लुक को रॉयल बना रही थी।

जैकलीन का ड्रेसिंग सेंस हमेशा से ही स्टाइलिश रहा है, वो हर बार अपने आउटफिट और स्टाइलिंग से सभी का दिल जीत लेती है। लोग उन्हें फैशन आइकन भी बोलते है। जैकलीन एक बार फिर अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट से रेड कार्पेट पर छा गई है।


Related Articles