बिलासपुर: जिले के निकटस्थ कोनी इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहां एक युवक ने अपने कथित गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें पहले सोशल मीडिया पर वायरल की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोनी पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले गर्लफ्रेंड ने गाली-गलौच और अभद्रता किये जाने की वजह से युवक बातचीत बंद कर दिया था। इसी बात से बॉयफ्रेंड नाराज चल रहा था। काफी मान-मनौव्वल के बाद भी जब बात नहीं बनी तो युवक ने उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Boyfriend made girlfriend’s obscene pictures viral: इसकी जानकारी जैसी ही युवती को हुई, उसने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। वही जब पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को तलब किया तो आरोपी बॉयफ्रेंड ने पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। बहरहाल मामले में पुलिस जाँच में जुट गई है।