मध्य प्रदेश के नीमच में एक परिवार ने प्रेम विवाह करने वाली बेटी को मृत मान लिया। परिवार ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। नीमच के बघाना में रहने वाली 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी।
युवती ने लौटने से किया मना
परिवार ने पहले थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने 13 मई को युवती को ढूंढ निकाला। युवती ने अपने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। इससे नाराज परिवार ने उसे मृत घोषित करने का फैसला किया।
शोक संदेश किया तैयार
भाई ने बहन के नाम का शोक संदेश तैयार करवाया। इसमें लिखा गया बहन का 25 अप्रैल 2025 को असामयिक निधन हो गया। परिवार ने रिश्तेदारों को बारहवें की रस्म के लिए आमंत्रित किया। बहन की आत्मा की शांति के लिए सभी शोक सभा में शामिल हों।
बारहवें का कराया भोज
14 मई को बुधवार की शाम तक चले कार्यक्रम में परिवार ने सभी रस्में पूरी कीं। बहन की तस्वीर के सामने धूप-ध्यान किया गया। रिश्तेदारों और पड़ोसियों को भोज कराया गया। परिवार ने युवती को हमेशा के लिए त्यागने का निर्णय लिया है।