कौन होगा नया टेस्ट कप्तान? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा गिल को मत बनाओ ‘कैप्टन’; इस धुरंधर खिलाड़ी का दिया नाम

कौन होगा नया टेस्ट कप्तान? टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा गिल को मत बनाओ ‘कैप्टन’; इस धुरंधर खिलाड़ी का दिया नाम

Team India Test Captain 2025: रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान (India Test Captain 2025) कौन होगा? हाल ही में दावा किया गया था कि शुभमन गिल को जल्द नया कप्तान घोषित किया जा सकता है, लेकिन टीम इंडिया में कोच रह चुके लाल चंद राजपूत का कुछ और ही मानना है. वो कहते हैं कि भारतीय टेस्ट टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जानी चाहिए.

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा कि जब भी रोहित शर्मा किसी टेस्ट सीरीज के लिए अनुपलब्ध रहे, तब जसप्रीत बुमराह कप्तानी किया करते थे. बता दें कि बुमराह अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं.

जसप्रीत बुमराह को बनाओ कप्तान
लालचंद राजपूत ने कहा, “जसप्रीत बुमराह ने पिछली टेस्ट चैंपियनशिप में भी कप्तानी की थी, शायद इंग्लैंड के खिलाफ. मेरा मानना है कि भारत की टीम काफी युवा है और जसप्रीत बुमराह इस टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. वो पहले भी कप्तानी के रोल में बेहतर करके दिखा चुके हैं.”

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए, उस स्थिति में उपकप्तान की जिम्मेदारी शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जानी चाहिए. लालचंद राजपूत का मानना है कि उपकप्तान रहते गिल बहुत कुछ सीखेंगे, जिससे उन्हें भविष्य में बढ़िया कप्तान बनने में मदद मिलेगी.


Related Articles