Foreign Ministry Press Conference: स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि, विदेश मंत्रालय ने कहा- जम्मू-कश्मीर पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं

Foreign Ministry Press Conference: स्थगित रहेगी सिंधु जल संधि, विदेश मंत्रालय ने कहा- जम्मू-कश्मीर पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं

Foreign Ministry Press Conference भारत ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलाएंगे। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा। सभी मामले द्विपक्षीय तरीके से हल होंगे। दरअसल, भारत के इस जवाब को जम्मू-कश्मीर विवाद को सुलझाने के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। ट्रम्प ने 11 मई को कहा था, ‘मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या ‘हजार साल’ बाद कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकाला जा सकता है।’ 10 मई को ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर भारत-पाक के बीच सीजफायर होने की जानकारी दी थी।

पाकिस्तान हर जंग हारने के बाद ढोल बजाता है- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा कि UNSC की मॉनिटरिंग कमेटी से हमने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकी संगठन के तौर पर लिस्टेड करने को कहा है। उनका जवाब कुछ दिनों में मिल जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान पर रणधीर जायसवाल ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में कई जगहों को पाकिस्तान में नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने भारतीय सेना की क्षमता देखी। पाकिस्तान के प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा। हमारा टारगेट आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर थे। 9 मई की रात पाकिस्तान का हमला हमने फेल किया। वहां के एयरबेस ध्वस्त होने के बाद पाकिस्तान ने DGMO लेवल की बातचीत की पेशकश की। पाकिस्तान में हुए हमले की सैटेलाइट पिक्चर मौजूद हैं। जो आपके हर सवाल का जवाब देंगी। पाकिस्तान ने हर जंग हारने के बाद ढोल बजाया है। यह उनकी पुरानी आदत हैं। जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट और अन्य के मार गिराने की खबरें सोशल मीडिया पर हैं। इस पर बाद में चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय बोला- TRF को UN में आतंकी संगठन के तौर पर लिस्टेड कराएंगे

Foreign Ministry Press Conference विदेश विभाग के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। हमने सात बार ब्रीफिंग दी। विदेश सचिव ने साफ कहा था- हमारे पास सबूत हैं। टीआरएफ ने जिम्मेदारी ले थी। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का संगठन है। टीआरएफ को UNSC में आतंकी संगठन के तौर पर लिस्टेड कराएंगे। जांच की रिपोर्ट से जल्द अपडेट कराएंगे।


Related Articles