विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या अब सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड सुरक्षित हो गया है? माना जाता था कि अगर कोई खिलाड़ी है जो इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकता है तो वह कोहली है। एक बार जब सचिन से अवॉर्ड समारोह के दौरान पूछा गया था कि कौन सा खिलाड़ी उनके 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम लिए थे। दिलचस्प बात यह है कि एक सप्ताह के भीतर ही इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह दिया।
सचिन की बराबरी करने से 18 शतक दूर थे
कोहली ने सोमवार को टेस्ट प्रारूप से संन्यास लिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 82 शतक है। यानी कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से 18 शतक दूर हैं। कोहली पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय से भी संन्यास ले चुके हैं और अब वह भारत के लिए सिर्फ एक प्रारूप में ही खेलेंगे। माना जा रहा है कि कोहली वनडे में अधिकतम दो साल तक खेल सकते हैं।
कोहली के लिए कठिन डगर
ऐसे समय जब वनडे प्रारूप के भविष्य को लेकर लगातार चर्चा चल रही है, उस वक्त कोहली के लिए 19 शतक लगाना बहुत ही कठिन कार्य होगा। इस बात की संभावना है कि कोहली 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलेंगे। इससे पहले, भारत को 27 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें अगस्त-सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज शामिल है।
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना कितना मुश्किल?
ऐसा मालूम पड़ता है कि सचिन का यह रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रहेगा। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 और 463 वनडे में 49 शतक बनाए थे। वहीं, कोहली ने 123 टेस्ट में 30, 302 वनडे में 51 और 125 टी20 मैचों में एक शतक बनाया है और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर हैं। पूर्व कप्तान रोहित ने टेस्ट में 12, वनडे में 32 और टी20 में पांच समेत कुल 49 शतक लगाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर और कोहली के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71) , श्रीलंका के कुमार संगकारा (63) , दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (62) और हाशिम अमला (55) , श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (54) क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। कोहली के समकालीन इंग्लैंड के जो रूट (53), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ( 48) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48) भी करियर की ढलान पर हैं और उनके भी शतकों के शतक तक पहुंचने की संभावना नहीं हैं।