IPL 2025 Update: भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद आईपीएल 2025 पर बड़ा अपडेट, BCCI जारी करेगा नया शेड्यूल

IPL 2025 Update: भारत-पाक के बीच सीजफायर के बाद आईपीएल 2025 पर बड़ा अपडेट, BCCI जारी करेगा नया शेड्यूल

भारत-पाक के बीच तनाव अब खत्म हो गया है। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन चुकी है, जिससे हालात तेजी से सामान्य होंगे। अमेर‍िकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इस बात की पुष्ट‍ि हुई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI जल्द ही IPL के फिर से शुरू होने की घोषणा कर सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सीमा पर बढ़ते तानाव को देखते हुए BCCI ने एक हफ्ते के लिए टूर्नामेंट सस्पेंड कर दिया था। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि टूर्नामेंट फिर से कब शुरू होगा। फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति सामान्य होने के कारण ये माना जा रहा है कि BCCI जल्द से जल्द टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी करेगा।

IPL 2025 में अब तक कुल 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा था, लेकिन इसे 10.1 ओवर के बाद रोक दिया गया था। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं। अब लीग स्टेज में सिर्फ 12 मुकाबले बाकी, जिसके बाद कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।

इंग्लैंड ने IPL मैचों की मेज़बानी का दिया ऑफर

भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के चलते इंग्लैंड अपने देश में IPL-2025 के बाकी मैच होस्ट करने के लिए तैयार है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि अगर BCCI हमसे बात करता है, तो वे IPL की मेज़बानी के लिए तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ECB के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने बताया कि वे IPL की मेज़बानी कर BCCI की मदद करने को तैयार हैं।


Related Articles