बिहार के सुशांत कुशवाहा ने अपनी शादी से पहले ऐसा कदम उठाया कि सब हैरान रह गए! बारात निकलने से पहले उन्होंने सेना के सुरक्षा अभ्यास में भाग लिया। बोले- “राष्ट्र सर्वोपरि है”, और बन गए देशभक्ति की मिसाल।

बिहार के पूर्णिया निवासी सुशांत कुशवाहा की शादी थी, लेकिन उन्होंने बारात से पहले देश के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया जो हर किसी के बस की बात नहीं। जब पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था, सुशांत ने ‘ऑपरेशन अभ्यास’ में शामिल होने का फैसला किया।

अररिया में बारात निकलनी थी शाम 6 बजे, लेकिन सुशांत ने उसे दो घंटे के लिए टाल दिया। उन्होंने बिना किसी झिझक के ‘ऑपरेशन अभ्यास’ में भाग लिया। देशभर में 244 जिलों में इस मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जो आतंकी हमले के बाद हुआ।
सुशांत ने कहा, “आज मेरी शादी है, पर सिर्फ़ यही मेरी खुशी की वजह नहीं। आज मैं देश के सुरक्षा अभ्यास में शामिल हुआ हूं। यह गर्व का क्षण है।” उन्होंने पहले ही परिवार को स्पष्ट कर दिया था कि वे सबसे पहले देश की सेवा करेंगे।

सुशांत बोले, “जब सैनिक अपनी शादी छोड़कर देश की सरहद पर लड़ सकते हैं, तो हम भी राष्ट्र सेवा में पीछे क्यों रहें?” राष्ट्र सर्वोपरि का भाव लिए उन्होंने देशभक्ति की एक मिसाल पेश की, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।

यह अभ्यास पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुआ, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों से तबाह किया। यह इतिहास में दर्ज हो चुका है।

सुशांत कुशवाहा की यह कहानी देश के हर युवा को प्रेरित करती है कि चाहे कोई भी दिन हो, देश की सेवा सबसे ऊपर है। अंततः रात 8 बजे बारात रवाना हुई, लेकिन तब तक वो एक सच्चे देशभक्त की पहचान बन चुके थे।