पुलिया निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार : सरपंच- सचिव ने किया जमकर घोटाला, नींव खोद डकार गए शासन के लाखों रुपए

पुलिया निर्माण की आड़ में भ्रष्टाचार : सरपंच- सचिव ने किया जमकर घोटाला, नींव खोद डकार गए शासन के लाखों रुपए

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले के ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर सरकारी पैसा का गबन का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। सरपंच सचिव निर्माण कार्य की आड़ में बेखौफ होकर सरकार का पैसा बड़ी आसानी से डकार जा रहे हैं। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी सरपंच सचिव अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भी सरपंच सचिव को लूट की खुली छूट दे रखी है। ताकि, सरपंच सचिव अपनी जेब भरने के साथ गबन की गई राशि से उनकी जेब भी भर सके। यही कारण है कि करोड़ो की बजट मिलने के बाद भी गांव पिछड़ेपन का अभिशाप झेलने को मजबूर है।गांवों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव आज भी जस का तस बना हुआ है।

विकास कार्य की आड़ में सरकारी राशि गबन का ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत भुषु का सामने आया है। जहां सरपंच रामभगत लकड़ा एवं सचिव सुरेंद्र टोप्पो ने मिलकर निर्माण कार्य की आड़ में शासन का लाखों रुपये गबन कर लिया। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार सन 2024 में ग्राम पंचायत भुषु डोमनीपारा में सरगुजा विकास प्राधिकरण मद से पुलिया निर्माण हेतु सात लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। जिसमें से लगभग तीन लाख रुपये सरपंच सचिव ने मिलकर पंचायत चुनाव से पूर्व आहरण कर बंदरबांट कर लिया था। पंचायत चुनाव से पूर्व सरपंच सचिव द्वारा पुलिया निर्माण के आड़ में इतनी बड़ी राशि आहरण करने का मकसद केवल गबन करना था।

पैसे निकालने के बाद बंद कर दिया काम

लाखों रुपए आहरण करने के बाद सरपंच सचिव ने लोगो की आँखों मे धूल झोंकने के लिए डोमनीपारा सड़क के बीचोबीच नींव खोदकर छोड़ दिया। ताकि ग्रामवासियों को लगे कि डोमनीपारा सड़क पर बनने वाले पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि सड़क पर नींव खोदे 6 माह होने को है लेकिन वहाँ निर्माण कार्य के नाम पर रत्तीभर भी काम नही हुआ है। जिसकी वजह से लोगो का डोमनीपारा आना जाना मुश्किल हो गया है। लोग मजबूरी में खेत की पगडंडी से आना जाना करते है जो बारिश की वजह से कीचड़ में तब्दील हो गया है। ऐसी स्थिति में वहाँ लोगो को हमेशा दुर्घटना की चिंता सताते रहती है। ग्रामीणों ने कई बार सचिव से अधूरे पड़े पुलिया निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की। लेकिन निर्माण कार्य की राशि सरपंच सचिव द्वारा गबन कर लेने के कारण न पैसा रहे न काम शुरू हो। गांव में विकास के नाम पर पुलिया निर्माण के लिए खोदी गई नींव अब लोगो को मुँह चिढ़ा रही है।

अधिकारियों ने नहीं लिया जायजा

इस मामले में संबंधित अधिकारियों का रवैया भी हैरान करने वाला है। छः माह पहले खोदी गई नींव के बाद अधिकारियों ने निर्माण कार्य की प्रगति देखना तक गवारा नहीं समझा। संबंधित अधिकारी अगर चाह लेते तो नींव की जगह अब तक वहाँ पुलिया बन गया होता। इस काम के प्रति अधिकारियों की चुप्पी देख लगता है कि सरपंच सचिव को इनका शह प्राप्त है। तभी तो राशि आहरण होने के बाद भी आज तक पुलिया निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इस अधूरे पड़े पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश है। उन्होंने विकास कार्य को ठप्प करते हुए पुलिया निर्माण की आड़ में राशि गबन करने वाले सरपंच रामभगत लकड़ा एवं सचिव सुरेंद्र टोप्पो के विरुद्ध जांच एवं कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने अधूरे पुलिया निर्माण को पूर्ण कराने की मां की है।ताकि ग्रामवासियों का आवागमन बहाल हो सके।

जांच कर करेंगे कार्रवाई- CEO

इस संबंध में सीईओ एस के मरकाम ने कहा कि वो अधिकारियों को भेजकर जांच करायेंगे। पुलिया निर्माण कार्य मे लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।


Related Articles