Sushasan Tihar 2025 : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण शुरू हो गए है। सुशासन तिहार अभियान के दौरान सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। इसी कड़ी में सीएम साय आज बिना पूर्व सूचना के बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे। यहां सीएम ग्रामीणों के साथ वन टू वन मीटिंग की और खाट पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के स्वागत में चंदन-आरती और फूलों की माला से उनका स्वागत किया। बरगद के पेड़ के नीचे लगी चौपाल में मुख्यमंत्री ग्रामीणों के बीच खाट पर बैठकर सीधे संवाद किया। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और सांस्कृतिक धरोहर जैसे मुद्दों पर अपनी समस्याएं साझा कीं।
सीएम साय ने की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री साय ने सहसपुर के विकास के लिए दो बड़ी घोषणाएं कीं है। पहली – हायर सेकेंडरी स्कूल भवन की स्वीकृति और दूसरी – 33 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी। सीएम ने कहा कि, इन घोषणाओं से गांव के युवाओं को बेहतर शिक्षा और ग्रामीणों को स्थायी बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव के प्राचीन शिव मंदिर और हनुमान मंदिर का दौरा भी किया। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और सांस्कृतिक पहचान दोनों प्राप्त होंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से यह वादा भी किया कि वे आने वाले महाशिवरात्रि मेले में स्वयं शामिल होंगे और इसकी भव्यता को राज्य स्तर तक पहचान दिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घोषणाओं पर त्वरित अमल सुनिश्चित किया जाए और कहा कि गांवों का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।