CG Road Accident: कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा हादसा, बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा विधायक की बेटी की हालत गंभीर

CG Road Accident: कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा हादसा, बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा विधायक की बेटी की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह की बेटी घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। फिलहाल पूरे मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि एक दिन पहले बलरामपुर जिले में बेकाकू ट्रैक्टर से गिरकर भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की मौत हो गई थी। वे खुद ट्रैक्टर चलाकर घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़िया की है। जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर ट्रेक्टर विजय बहादुर सिंह (38) रविवार सुबह 9 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। उनकी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई।


Related Articles