Dhamtari Suicide Case: धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के टांगापानी गांव के जंगलों में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय ग्रामीणों ने एक पेड़ पर दुपट्टे से लटकते प्रेमी जोड़े के शव देखे। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद सिहावा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है शव, अभी नहीं हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी जोड़े के शव काफी सड़-गल चुके हैं और प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना करीब एक सप्ताह पुरानी है। दोनों ने एक ही पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आस-पास के गांवों में गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है।
जांच में जुटी सिहावा थाना पुलिस, कई पहलुओं से कर रही छानबीन
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन जब तक मृतकों की पहचान नहीं हो जाती, तब तक पूरे घटनाक्रम पर पर्दा बना रहेगा। प्रेमी जोड़े के गांव, सामाजिक स्थिति और परिवार की जानकारी मिलते ही असली कारण सामने आ सकेगा।
फिलहाल पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर गुमशुदा व्यक्तियों की सूची खंगाल रही है।