रायपुर में आंधी तूफान का कहर, पूरे शहर की बिजली हुई गुल, अंधेरे में राजधानी और दुर्ग

रायपुर में आंधी तूफान का कहर, पूरे शहर की बिजली हुई गुल, अंधेरे में राजधानी और दुर्ग

रायपुर: शाम 4 जबे रायपुर शहर में आए तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर ढाया. कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने से ट्रैफिक जहां का तहां रुक गया. आंधी के साथ आई बारिश की वजह से लोग सुरक्षित ठिकाना देख रुक गए. आंधी और तूफान का कहर इस कदर तेज था कि पूरे शहर की बिजली एकाएक गुल हो गई. बारिश की वजह से कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की थोड़ी बहुत समस्या भी देखने को मिली. धूल भरी आंधी और अंधेरा छाने की वजह से सड़कों पर यातायात अचानक से थम गया. कोई सड़क हादसा न हो जाए इस लिहाज लोग गाड़ी खड़ी कर आंधी तूफान के थमने का इंतजार करते रहे.

शहर में छाया 4 बजे अंधेरा: आंधी के साथ आई बारिश की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आया. तापमान में तेजी से गिरावट आई. गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों को मौसम का मिजाज बदलने से बड़ी राहत मिली. आंधी पानी की वजह से कई पेड़ों की टहनियां भी टूट गई.

दुर्ग में भी बदला मौसम का मिजाज: दुर्ग और भिलाई में भी शाम 4 बजे के आस पास मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई. लोगों का कहना था कि दोपहर के वक्त तक पूरे शहर में तेज धूप थी लेकिन शाम होते होते मौसम बदलने लगा. तेज आंधी तूफान के चलते शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं. दुर्ग शहर के कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई है. मौसम विभाग ने पहले ही मौसम बदलने की चेतावनी दी थी.


Related Articles