‘आजा ओ कुसुम..लईका मन के बिगड़ जही ओ’..पत्नी हुई गायब तो पति ने बना डाला ये वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

‘आजा ओ कुसुम..लईका मन के बिगड़ जही ओ’..पत्नी हुई गायब तो पति ने बना डाला ये वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र के मुड़पार गांव के रहने वाले गौतम मन्नेवार ने अपनी गुमशुदा पत्नी को खोजने के लिए सोशल मीडिया का अनूठा सहारा लिया है. इंस्टाग्राम पर बनाई गई उनकी भावुक ‘रील’ न केवल लाखों लोगों तक पहुंच गई है, बल्कि अब उनके पास हजारों फॉलोअर्स भी जुड़ गए हैं. गौतम को उम्मीद है कि उनकी पत्नी यह वीडियो देखकर वापस घर लौट आएगी. वहीं वायरल वीडियो के बाद वे अलग तरह की परेशानियों का भी सामना कर रहे हैं.

पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर बनाई भावुक अपील
गौतम मन्नेवार ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो अपलोड करते हुए अपनी पत्नी कुसुम से घर लौट आने की अपील की है. वीडियो में वे कहते हैं, “कहां हो कुसुम, छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर तुम कहां चली गई हो? मैं अपना लूंगा, तुम घर आ जाओ वापस”. गौतम की इस सच्ची भावना भरी अपील ने लाखों दिलों को छू लिया है.

तीन महीने से गायब है पत्नी
गौतम ने लोकल 18 को बताया कि उनकी पत्नी तीन महीने पहले बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी. तब से वे अपने दो छोटे बच्चों के साथ घर पर अकेले रह रहे हैं. घर के सारे काम, बच्चों की देखभाल और दुकान का संचालन, सब कुछ उन्हें अकेले करना पड़ रहा है. इससे वे बेहद परेशान और मानसिक रूप से थक चुके हैं.


Related Articles