एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है. मिशनरी स्कूल के कक्षा 3 के बच्चों को आंख में पट्टी बांधकर कब्रिस्तान लेकर गए. जहां उनसे प्रार्थना कराई गई. हद तो तब पार हो गई, जब बच्चों के शरीर में मिट्टी लगाकर उनसे कहा गया कि अब से उनके भगवान जीसस हैं. अब जीसस की ही पूजा करनी है. उसके बाद स्कूल के हेडमास्टर ने किसी को बताने पर सजा देने की धमकी दी.
बता दें कि पूरा मामला परतापुर क्षेत्र में स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल का है. जहां बच्चों को कब्रिस्तान में ले जाकर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. जिसके बाद बच्चों ने घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों से की. बच्चों की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की.
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्चों से मुलाकात कर उनसे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने स्कूल का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया है. परिजनों और बच्चों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.