बिहार से पीएम मोदी की भारत के दुश्मनों को चेतावनी, कहा- आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे

बिहार से पीएम मोदी की भारत के दुश्मनों को चेतावनी, कहा- आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में पहलगाम आतंकी हमले पर देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी।अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘हम उन परिवारों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं। चाहे वह हमारे मेहमान हों, वह 25 लोग जो छुट्टियां मनाने आए थे या हमारा बहादुर जवान जो दूसरों को बचा रहा था। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों का शुक्रगुजार हूं कि कठुआ से लेकर कुपवाड़ा तक शायद ही कोई ऐसा इलाका हो जहां लोग अपनी मर्जी से बाहर न आए हों… मेरी बाकी देश से एक ही गुजारिश है, कृपया कश्मीरियों को दुश्मन न समझें। हम दोषी नहीं हैं… जम्मू-कश्मीर के लोग शांति के दुश्मन नहीं हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं… भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, उन्हें हमसे जो भी मदद चाहिए होगी हम करेंगे… सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं, ये अच्छी बात है… घायलों का इलाज जारी है।’
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को एंटी टेरर एक्शन फोरम और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

भारत में पाकिस्तान सरकार के ‘X’ अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि पहलगाम में एक आतंकी हमले के बाद भारत के कई शहर हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया जाता है कि विदेश विभाग ने जम्मू और कश्मीर के लिए यात्रा न करने की सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी हमले और हिंसक नागरिक अशांति संभव है। इस राज्य की यात्रा न करें (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह की यात्राओं को छोड़कर)। इस क्षेत्र में हिंसा छिटपुट रूप से होती है और भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आम है। यह कश्मीर घाटी के पर्यटन स्थलों: श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में भी होती है। भारत सरकार विदेशी पर्यटकों को एलओसी के साथ कुछ क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं देती है। अमेरिकी सरकारी कर्मियों के जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।


Related Articles