Pahalgam Terror Attack : रायपुर पहुंचा कारोबारी मिरानिया का शव, मंत्रियों ने दिया कंधा, परिजनों के छलके आंसू

Pahalgam Terror Attack : रायपुर पहुंचा कारोबारी मिरानिया का शव, मंत्रियों ने दिया कंधा, परिजनों के छलके आंसू

Dinesh Mirania-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को गोली मारकर हत्या कर दी. दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की आंखों के सामने गोली मारी. गोली मारने से पहले उनसे भी कलमा पढ़ने को कहा गया. बुधवार देर रात फ्लाइट के जरिए उनका शव रायपुर लाया गया.

रायपुर एयरपोर्ट के बाहर परिजन और स्थानीय लोग रोते हुए नजर आए.

नेताओं ने दिया कंधा
रायपुर एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश के शव को कंधा दिया. वहीं एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दिनेश को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. गुरुवार सुबह 9 बजे उनका अंतिम संस्कार रायपुर के मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा.

शादी के सालगिरह के दिन मौत
जिस दिन दिनेश को आतंकियों ने गोली मारी, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने कि लिए बैसरन घाटी गए थे. वहां पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ सालगिरह को सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उनकी जान ले ली.

परिवार से मिले अमित शाह
जानकारी के अनुसार, पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से गृहमंत्री अमित शाह मिले. अमित शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.

परिवार के सामने मारी गोली
दिनेश के भतीजने बताया कि जब दिनेश को गोली मारी गई तब बेटी लक्षिता भी उनके साथ मौजूद थी. पिता को गोली लगने के बाद वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने उसका हाथ खींचकर वहां से हटा दिया. जिससे लक्षिता की जान बच गई. लेकिन आतंकियों ने बाद में उस व्यक्ति को गोली मार दी.

मारने से पहले कलमा पढ़ने को कहा
परिजनों ने बताया कारोबारी पर हमले के दौरान उनकी पत्नी नेहा मिरानिया वॉशरूम गई थी, वहीं बेटा शौर्य पास कहीं फूड स्टॉल में खाने पीने की चीज लेने गया था. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने दिनेश को मारने से पहले उससे नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने के लिए कहा गया था.


Related Articles