मध्यप्रदेश। उज्जैन के एक मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक अज्ञात शख्स मंदिर के अंदर नमाज पढ़ता हुआ दिख रहा है। घटना जिले के खाचरोद स्थित सीतलामाता मंदिर के प्रांगण की बताई जा रही है। मंदिर में नमाज पढ़ने से नाराज लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला स्टेशन रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। यहां शीतला माता मंदिर में एक शख्स ने सोमवार को नमाज पढ़ी थी। यह वीडियो सामने आने पर वीएचपी, हिन्दू जागरण मंच और बजरंग दल ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की है।
बताया जा रहा है कि, मंदिर का गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इस मामले की जांच पुलिस प्रमुखता से कर रही है। नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की पहचान 59 वर्षीय यूसुफ के रूप में हुई है।
थाने में शिकायत एक महिला द्वारा की गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यूसुफ ने मंदिर में नमाज क्यों पढ़ी इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।