Cyber Fraud: दुर्ग के बैंक खातों में साइबर फ्रॉड के 87 करोड़ रुपये ट्रांसफर, दर्ज हुई FIR

Cyber Fraud: दुर्ग के बैंक खातों में साइबर फ्रॉड के 87 करोड़ रुपये ट्रांसफर, दर्ज हुई FIR

Cyber Fraud Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर सामने आ रही है. दुर्ग के बैंक खातों में साइबर फ्रॉड के 87 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं. ये मामला केनरा बैंक दुर्ग से जुड़ा हुआ है, जहां 87 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेन-देन सामने आया है. बैंक मैनेजर की शिकायत पर वैशाली नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में सामने आया कि 111 बैंक खातों में फ्रॉड की राशि ट्रांसफर हुई है. 87 करोड़ रुपए में से बैंक सिर्फ 22 लाख रुपये की राशि होल्ड कर पाया, बाकी की राशि निकाली जा चुकी है.

क्या है मामला?
19 अप्रैल 2025 को केनरा बैंक, वैशाली नगर शाखा के मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी शाखा में 111 ऐसे बैंक खाते सामने आए हैं, जिनमें लगातार साइबर फ्रॉड और अन्य धोखाधड़ी के जरिए प्राप्त धनराशि ट्रांसफर की गई.

बैंक ने तुरंत ऐसे खातों पर नो डेबिट मेमो लगाकर कार्रवाई की, लेकिन सिर्फ 22 लाख रुपये की रकम ही होल्ड की जा सकी, जबकि बाकी रकम खातों से निकाली जा चुकी है. मैनेजर की शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने अकाउंट्स होल्डरों के खिलाफ धारा 317(2)-BNS, 317(4)-BNS, 318(4)-BNS, 61(2)(a)-BNS के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और अब इस मामले में जल्द बड़े पैमाने में गिरफ्तारी होने की संभावना है.


Related Articles