‘पुष्पा 2’ के बाद से ही ALLU ARJUN को लेकर पूरा गेम ऑन है. उनके साथ साउथ ही नहीं, बॉलीवुड वाले भी काम करना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल वो बिजी हैं, अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर, जिसका कुछ वक्त पहले ही ऐलान किया है. एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म का टैंटेटिव टाइटल है- AA22 X A6. इस फिल्म का बजट 800 करोड़ रुपये बताया गया है, जो भारतीय सिनेमा इतिहास की दूसरी सबसे महंगी पिक्चर होगी. फिलहाल अल्लू अर्जुन और एटली की पूरी प्लानिंग कंप्लीट हो चुकी है और काम शुरू हो चुका है.
जवान डायरेक्टर एटली के साथ अल्लू अर्जुन बहुत बड़ा कोलैबोरेशन करने जा रहे हैं. यूं तो इस प्रोजेक्ट को पहले सलमान खान के साथ बनाने पर चर्चा थी. लेकिन आखिर तक आते-आते पूरा गेम ही पलट गया. बना हुआ खेल बिगड़ा और अल्लू अर्जुन की झोली में फिल्म आ गिरी. इसी बीच मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि एक्टर-डायरेक्टर ने बांद्रा के महबूब स्टूडियो में लुक टेस्ट और कॉन्सेप्ट फोटोशूट का आयोजन किया था.
अल्लू अर्जुन ने कर ली बड़ी तैयारी!
इस रिपोर्ट से पता लगा कि, दोपहर 1 बजे लुक टेस्ट शुरू किया गया था. जहां अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर को देखते हुए अलग-अलग स्टाइल और लुक ट्राई किए गए. दरअसल पुष्पा फ्रेंचाइज से अल्लू अर्जुन ने लोगों के सामने अपनी एक स्ट्रॉन्ग इमेज बनाई है. हालांकि, इस बार एटली उन्हें एक नए अवतार में पेश करना चाहते हैं, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म में दिखाए गए उनके कैरेक्टर से एकदम अलग होगा. क्रू के एक मेंबर से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन लुक टेस्ट को लेकर काफी फोक्स्ड थे.
लुक टेस्ट के बाद क्या-क्या हुआ?
यूं तो फिल्म की काफी जानकारी को मेकर्स ने छिपाकर रखा हुआ है. लेकिन यह एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है. जिसके लिए बीते दिनों मुंबई में ही कॉन्सेप्ट फोटोशूट भी हो गया है. वहीं, लुक टेस्ट के एक अहम हिस्से के लिए 12 साल के बच्चे को शॉर्टलिस्ट किया गया था. वैसे तो मेकर्स ने फिल्म का ऐलान होते ही तेजी से काम शुरू कर दिया है. लेकिन जितनी जल्दी यह काम निपट जाएगा, इस प्रोजेक्ट को जून के एंड तक शुरू किया जा सकेगा. जल्द ही कास्टिंग अपडेट भी मिलने शुरू हो जाएंगे.
3000 करोड़ की प्लानिंग है क्या?
अल्लू अर्जुन के फैन्स X पर लगातार उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर अपडेट शेयर करते हैं. ऐसे में उन्होंने लिखा कि 500 करोड़ी पुष्पा 2 से 1800 करोड़ से ज्यादा छाप लिए. लगता है इस बार 3000 करोड़ रुपये की प्लानिंग है. वहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि मुंबई जाकर ही फिल्म का पहला काम शुरू किया है. बॉलीवुड वालों पर यह प्रोजेक्ट बहुत भारी पड़ने वाला है.