GPM Latest News: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, एक साथ इतने लोगों के इंक्रीमेंट पर लगाई रोक

GPM Latest News: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, एक साथ इतने लोगों के इंक्रीमेंट पर लगाई रोक

गौरेला पेंड्रा मरवाही: तमाम हिदायतों के बाद भी पटवारी अपने काम में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लापरवाह पटवारियों पर एक्शन भी लिया जाता है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने नक्शा बटांकन, सीमाकंन, अभिलेख शुद्धता, आधार प्रविष्टि, किसान किताब और किसान पंजीयन की जांच की। स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। राजस्व विभाग के कार्यों में कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए।

राजस्व विभाग के कार्यों में अपर्याप्त प्रगति के कारण 4 पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोक लगाई गई। एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र जारी किया गया। पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत बचरवार के कोटवार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नक्शा बटांकन कार्यों में 15 दिनों के भीतर 80 प्रतिशत और एक माह में 95 प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों को 5 मई तक निपटाना होगा। 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत भवनों में दो दिनों के भीतर पटवारियों के नाम, मोबाइल नंबर और बैठने के दिन का विवरण बोर्ड पर लगाना होगा


Related Articles