Jaat Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर जाट फिल्म ने पकड़ी स्पीड, 10 दिन में फिल्म ने की अच्छी कमाई

Jaat Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर जाट फिल्म ने पकड़ी स्पीड, 10 दिन में फिल्म ने की अच्छी कमाई

Jaat Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। 10 दिनों में फिल्म ने अब तक जमकर कमाई कर ली है। इसके अलावा फिल्म ने अपने दूसरे पार्ट को लेकर भी घोषणा की है। बता दे कि इस फिल्म में सनी देओल के अलावा एक्टर रणधीर हुड्डा विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं पर जाट को केसरी 2 से कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है. फिल्म ने गुड फ्राइडे यानी 9वें दिन बढ़िया कमाई की।

जानिए कितना किया अब तक कलेक्शन

आपको बताते चलें कि, जाट फिल्म ने अब तक ऑफिशियल आंकड़ों में अच्छा कलेक्शन किया है। 9 दिनों में 66.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आज 10:20 बजे तक फिल्म ने कितना कमाया है। यहां पर फिल्म ने 69 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। बताते चलें कि, जाट इस साल छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनने के बाद अब फिल्म सनी देओल के करियर की दूसरी हाईएस्ट कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है।

जानिए जाट फिल्म के बारे में

आपको बताते चलें कि, जाट फिल्म में एक्टर सनी देओल नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। सनी देओल लीड रोल में लोगों का दिल जीत रहे हैं तो विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा विलेन बनकर. रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और सैयामी खेर भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म के बजट की बात करें तो 100 करोड़ का बजट है।


Related Articles