Vaibhav Suryavanshi IPL Debut : आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, महज इतने साल की उम्र में किया डेब्यू

Vaibhav Suryavanshi IPL Debut : आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, महज इतने साल की उम्र में किया डेब्यू

जयपुर: IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग रॉयल्स की अगुआई कर रहे हैं। सैमसन की जगह रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एकादश में शामिल किया है जो 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी एक बदलाव करते हुए आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को एकादश में शामिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके, हिम्मत सिंह।


Related Articles