छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भाजपा नेता की कार ने कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कांग्रेस नेता की मौत हो गई। कांग्रेसियों और परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और नेशनल हाईवे-30 को जाम कर दिया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की तस्दीक कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम कांग्रेस नेता हेमेंद्र भोयर अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए कोंडागांव जा रहे थे, तभी डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में बीजेपी नेता ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे। हेमेंद्र मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं।
घटना के बाद कांग्रेसियों और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे-30 पर चक्काजाम कर दिया। मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।