उत्तर प्रदेश के मौसम को बड़ा अपडेट है. प्रदेश के 46 जिलों में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में मध्य से लेकर पश्चिम तक मौसम बिगड़ सकता है. तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. हवाओं की तरफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आसमान में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता शनिवार को सूबे के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में दिखाई देगी. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को गरज-चमक संग 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश हो सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से चला पश्चिमी विक्षोभ यूपी के पश्चिमी हिस्से को ज्यादा प्रभावित करेगा.
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी यूपी में शनिवार को हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी भी चलेगी. साथ ही ओलावृष्टि के भी संकेत हैं. अगर मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता है तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अभी खेतों में गेहूं की फसल पड़ी. बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल के खराब होने का डर है.
इन जिलों में आकाशीय बिजली का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जिन जिलों में आकाशीय बिजली और गरज-चमक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उसमें अमरोहा, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाके हैं.
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोंडा, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मऊ, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, भदोही, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी व आसपास के इलाकों में गरज-चमक संग बारिश की चेतावनी जारी की गई है.