AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Motorola का पहला लैपटॉप, इतनी है कीमत

AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Motorola का पहला लैपटॉप, इतनी है कीमत

Moto Book 60: टेक जगत में एक से बढ़कर एक लैपटॉप स्मार्टफोन की रेंज और मॉडल की खबर सामने आती ही रहती है। कंपनी यूजर के हिसाब से मॉडल डिजाइन करने लगी है जहां पर AI तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है। हाल ही में मोटोरोला कंपनी ने AI तकनीक आधारित पहले लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च किया जिसका नाम Moto Book 60 रखा गया है।

जाने कौन से फीचर्स से अपडेट है लैपटॉप

आपको बताते चले कि, Moto Book 60 नामक लैपटॉप कई तरह की खासियत के साथ तैयार किया गया है। लैपटॉप 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ मिलेगा।

1- विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ये लैपटॉप 14 इंच 2.8K रिजॉल्यूशन वाली ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप की स्क्रीन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और एचडीआर सपोर्ट करती है।

2- साथ ही इंटीग्रेटेड इंटेल ग्राफिक्स के साथ इस लैपटॉप में इंटेल कोर 7 240H और Intel Core 5 210H प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इस लैपटॉप में 32GB तक DDR5 रैम और 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलती है. मिलिट्री ग्रैड मजबूती के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 1080 पिक्सल वेबकैम दिया गया है।

3 – बस लैपटॉप में आपको आप लोगों को वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 सपोर्ट मिलेगा। इस लैपटॉप का वजन 1.39 किलोग्राम है. 60 वॉट बैटरी के साथ आने वाला ये लैपटॉप 65 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।

4- कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी टाइप ए 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट्स, दो यूएसबी टाइप सी 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट 1.4, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

जानिए कितना है इस Moto Book 60 की कीमत

आपको बताते चलें कि, इतने सारे उन्नत फीचर्स के चलते इसकी कीमत बताई गई है।इंटेल कोर 5 सीरीज प्रोसेसर से पैक्ड इस Motorola Laptop के 16 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए है लेकिन इस वेरिएंट को 61,999 रुपए के स्पेशल लॉन्च प्राइस में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा इंटेल कोर 7 सीरीज प्रोसेसर के साथ आने वाले 16 जीबी रैम/512 जीबी वेरिएंट की कीमत 74,990 रुपए तय की गई है।


Related Articles