सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा तो हमेशा बनी रहती है और उनकी देशभर में काफी भक्त भी हैं. वहीं, सेलिब्रिटीज भी अक्सर धीरेंद्र शास्त्री से मिलते रहते हैं और अब इसमें भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नाम भी शामिल हो गया है. अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री के साथ तस्वीर भी शेयर की है और वो पूरी तरह भक्ति में डूबी दिखीं.
धीरेंद्र शास्त्री से अक्षरा सिंह ने मुलाकात मुंबई में ही की और इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर ही बताया है. अक्षरा सिंह की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं, और इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने क्या कहा आइए जानते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री से मिलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में अक्षरा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के साथ की है, वहीं बाकी दो में अक्षरा ने हनुमान जी की मूर्ति के साथ तस्वीर ली है. इन तस्वीरों के कैप्शन में अक्षरा सिंह ने लिखा, “बालाजी और बागेश्वर सरकार अब मुंबई की धरती परसीता राम.”
धीरेंद्र शास्त्री के साथ वाली तस्वीर में वो अक्षरा सिंह के हाथों में बागेश्वर धाम की तस्वीर थमा रहे हैं. अक्षरा सिंह ने सफेद रंग का सूट पहना है और गुलाबी रंग का दुपट्टा लिया है.अक्षरा सिंह की इन तस्वीरों को देखकर फैंस खुश हैं और कमेंट बॉक्स में बता रहे हैं कि उन्हें ये तस्वीरें पसंद आ रही हैं.
अक्षरा सिंह का भोजपुरी फिल्मी करियर
2010 में आई फिल्म सत्यमेव जयते से अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत करने वाली अक्षरा सिंह आज भोजपुरी सिनेाम की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अक्षरा सिंह ने अब तक पवन सिंह, खेसारी लाल और रवि किशन जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और उनके काम को फैंस पसंद करते हैं. अक्षरा एक्ट्रेस होने के साथ सिंगर भी हैं और उन्होंने अपने कई एल्बम गाए हैं.
इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह के 6.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं जहां वो फैंस के लिए अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट्स देती रहती हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्टपेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. फिल्मों में काम करने के अलावा अक्षरा को गायकी का भी शौक है और उनका मन धार्मिक चीजों में भी लगता है जैसा कि आप उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देख सकते हैं.