Damoh Mission Hospital: फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल पर लगा ताला, CMHO ने रद्द किया लाइसेंस

Damoh Mission Hospital: फर्जी डॉक्टर वाले मिशन अस्पताल पर लगा ताला, CMHO ने रद्द किया लाइसेंस

Damoh Mission Hospital: दमोह जिले के मिशन अस्पताल के फर्जी डॉक्टर मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने बुधवार को अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया. दमोह के सीएमएचओ ने मिशन अस्पताल को तीन दिन में बंद करके सभी मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट करने का नोटिस दिया है.

मिशन अस्पताल पर लाइसेंस रिन्यू नहीं करने के कारण ये प्रशासनिक कदम उठाया गया है. इसके उलट मिशन अस्पताल ने इस तरह का कोई भी नोटिस मिलने से इनकार किया है. उन्होंने ये भी कहा कि हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा लिया गया है. बिगड़े हालातों में मिशन अस्पताल पर कोई भी कार्यवाही की जा रही है. अब सभी जानकारियां माननीय न्यायालय के सामने दी जाएंगी.

पुलिस रिमांड में आरोपी डॉक्टर
वहीं, 13 अप्रैल को कोर्ट ने 7 मरीजों की मौत के आरोपी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र यादव को चार दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी. वहीं, उसकी एमबीबीएस की डिग्री की भी जांच कर रही है. इसके अलावा उसकी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की भी डिग्री फर्जी निकली है.

18 वर्षों से था डॉक्टर
आरोप है कि डॉक्टर ने गिरफ्तार होने से पहले डेढ़ महीने में 15 ऐसी दिल की सर्जरी कीं, जिसमें से सात मरीजों की मौत हो गई. आरोपी पिछले 18 वर्षों से डॉक्टर बना हुआ था और सर्जरी करता आ रहा था. अब आरोपी के कारनामों की परत खुल रही है.


Related Articles