Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 17 अप्रैल को, इन अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैबिनेट की मीटिंग 17 अप्रैल को होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बड़े निर्णय हो सकते हैं। बैठक गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से महानदी भवन, मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। बता दें कि, नए वित्तीय वर्ष की यह पहली कैबिनेट बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लगने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, गुरूवार को होने वाली बैठक में नक्सल मोर्चे पर रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा बस्तर समेत अन्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही विभागीय बजट आवंटन को लेकर भी विमर्श किया जाएगा। नए वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न विभागों के बजट पर मंथन किया जाएगा।


Related Articles