सलमान खान के घर में ‘गुड न्यूज’, 57 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अरबाज खान!

सलमान खान के घर में ‘गुड न्यूज’, 57 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं अरबाज खान!

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान को हाल ही में उनकी पत्नी शूरा खान के साथ गयनेकोलॉजिस्ट के क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया गया. उनकी वीडियो पोस्ट करते हुए पिंकविला के सोशल मीडिया हैंडल ने ये दावा किया है कि शूरा खान प्रग्नेंट हैं. अरबाज और शूरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 55 साल की उम्र में अरबाज खान ने साल 2023 के दिसंबर में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी शादी की थी. उनकी पहली पत्नी मलाइका से उन्हें एक बेटा है.

अरबाज खान और शूरा खान के वायरल वीडियो में शूरा खान ढीले-ढाले कपड़ों में अपना बेबी बंप छुपाती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद कैमरा में उनका बेबी बंप स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस अरबाज और शूरा को बधाई दे रहे हैं. हालांकि, जब हमने अरबाज खान से संपर्क करने की कोशिश की, तब अरबाज खान या उनके परिवार की ओर से इस खबर की किसी भी प्रकार कीआधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दरअसल, कुछ दिन पहले खान परिवार की तरफ से दी गई ‘ईद पार्टी’ के समय ही शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन उनके लेटेस्ट वीडियो ने ये खबर लगभग कंफर्म कर दी है.

खान परिवार में फिर एक बार लौट आईं खुशियां
31 साल की उम्र में अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. शादी के 27 साल के बाद वे दोनों अलग हो गए. आज उनके बेटे अरहान खान 23 साल के हैं. मलाइका से अलग होने के बाद साल 2023 में अरबाज ने शादी की और अब 57 साल की उम्र में वो फिर एक बार पिता बनने जा रहे हैं. अरबाज के साथ-साथ सलमान खान के फैंस भी इस खबर से खुश नजर आ रहे हैं. 14 अप्रैल को फिर एक बार उन्हें मिली धमकी की वजह से ‘भाईजान’ के फैंस में टेंशन का माहौल था, लेकिन अब सलमान फिर एक बार चाचा बनने वाले हैं, ये खबर सुनकर वो बहुत खुश नजर आ रहे हैं.


Related Articles