Ayodhya News: अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- बढ़ो लो मंदिर की सुरक्षा, यहां से आया था ई-मेल

Ayodhya News: अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- बढ़ो लो मंदिर की सुरक्षा, यहां से आया था ई-मेल

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 14 अप्रैल यानी सोमवार की रात राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एक ई-मेल आया था। इसमें लिखा है- बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा। ट्रस्ट के एकाउंटेंट ने इस संबंध में साइबर थाना अयोध्या में शिकायत दी है. इस शिकायत के बाद साइबर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और बीएनएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. धमकी मिलने के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मेल भेजने वाले ने खुद को ISI सेल का तमिलनाडु का इंचार्ज बताया है. उसने अपने ईमेल में लिखा है कि यह हमला तमिलनाडु में हुए घोटाले से ध्यान भटकने के लिए किया जाएगा. ईमेल आरोपी ने लिखा है कि “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”. इस धमकी भरे मेल को देखने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मंदिर प्रबंधन को सूचित किया. इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी गई.
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला जा रहा है. अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी वह अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.

तमिलनाडु की साइबर सेल को भी किया गया एक्टिव

संदिग्ध ई-मेल की सूचना मिलते ही तमिलनाडु की साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिससे ई-मेल भेजे जाने की सटीक लोकेशन और इसके पीछे मौजूद शातिर की पहचान की जा सके। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार धमकी मिल चुकी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी कई बार धमकी दे चुका है।


Related Articles