Raigarh Crime News : डबल मर्डर से इस इलाके में फैली सनसनी, आरोपियों ने की मां-बेटी की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Raigarh Crime News : डबल मर्डर से इस इलाके में फैली सनसनी, आरोपियों ने की मां-बेटी की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

Double Murder In Raigarh: छत्तीसगढ़ में अपराध के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही है। अपराधी बेखौफ होकर, चाकूबाजी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि, बिना किसी डर के घर में घुसकर हत्या जैसे अपराध कर रहे हैं। प्रदेश के रायगढ़ जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मां-बेटी की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Double Murder In Raigarh: मिली जानकारी अनुसार, रायगढ़ जिले के पुसौर के गायत्री मंदिर इलाके में मां और बेटी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। मां और बेटी की लाश सुबह खून से सनी हुई हालत में मिली। इस दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वहीं हर तरफ चर्चा की जा रही है कि, इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है।


Related Articles