मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अंबेडकर जयंती पर रैली निकालने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां भी चल गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है गुर्जर समुदाय के लोगों ने गोलियां चलाई है। घटना के बाद जाटव समाज में भारी आक्रोश है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना गांव का है। जाटव समाज के लोग अंबेडकर जयंती पर रैली निकाल कर लाए तो गुर्जर समाज के लोगों ने डीजे बजाने, से मना किया। गुर्जर समाज के घर में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था, उन्होंने तेज आवाज पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई और गुर्जर समाज के कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में संजय सैमिल नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानू दौनेरिया उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलाने वाले आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद हिंगोना गांव में तनाव का माहौल है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मृतक का शव मौके पर ही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शव हटाने से रोक दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।