MP News : मध्यप्रदेश। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खूंखार बाघिन का रेस्क्यू कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार बाघिन इंसानों पर हमला कर रही थी। बाघिन के आतंक से दो गांवों के लोग परेशान थे। वन विभाग के अमले ने सोमवार को बाघिन का रेस्क्यू किया तो गांव वालों ने चैन की सांस ली।
बताया जा रहा है कि, वन विभाग की टीम ने धमोखर रेंज के पिपरिया बीट में पीएफ 112 के पास ट्रैक पर बाघिन को पकड़ा है। बाघिन को रेस्क्यू किए जाते समय बीटीआर के उप संचालक, सहायक संचालक धमोखर और ताला, वन्य प्राणी स्वास्थ अधिकारी समेत मौजूद थे।